आज करोना महामारी के वजह से जहाँ पुरी दुनिया के लोग अपने अपने घरो में क़ैद है वही हमारे प्रशासन के लोग डाक्टर और सफ़ाई कर्मचारी लगातार अपने परिवार को छोड़कर अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे लिए बाहर रहकर अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं।
आज जब मेंहदावल थाने के एसओ करूणाकर पाण्डेय जब मेंहदावल कस्बे में शांति फ़्लैग मार्च के लिए निकले तो मेंहदावल कस्बे के लोगों ने समाजिक दूरी बनाकर फ़ुल मालाओ से ज़ोरदार स्वागत किया।और प्रशासन का हौसला अफजाई बढ़ाया।
रिपोर्टर….. इकबाल अहमद