Thursday, November 21, 2024
Homeदेशसोने के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

सोने के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

सोने-चांदी की उड़ान जारी, जानें आज का रेट

दबंग भारत न्यूज़ :- सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। अगस्त के पहले कारोबारी दिनों में सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में उछाल देखने को मिल रही है |

आज सोना अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। वहीं चांदी 71000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों सोना 1197 रुपये की बड़ी छलांग लगाते हुए 55201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और शाम तक एक और नया रिकॉर्ड बनाकर 55448 रुपये पर बंद हुआ |

इस साल अब तक करीब 15000 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला सोना

जनवरी 2020 में सोने का मूल्य 41000 रुपये था। वहीं अप्रैल में यह 44000 के करीब पहुंच और अब 55000 को भी पार कर गया। बता दें हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक उछला था।  सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था जिसके बाद सोने में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है।

माहकीमत रुपये/ 10 ग्राम
जनवरी 202041000
3 अप्रैल 202043936
24 फरवरी 202044,472
17 मई 202047861
31 जुलाई 202053743
5 अगस्त 202055448

Leave a Reply

Must Read

spot_img