ग्राम प्रधान नूर आलम ने ग्राम वासियों की मौजूदगी में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा रोपण किया

भिटौली/महराजगंज
आज सदर विकास खण्ड महराजगंज के ग्राम पंचायत भिसवा के राजस्व गाँव कोदइला के पंचायत भवन के परिसर में ग्राम प्रधान नूर आलम ने ग्राम वासियों की मौजूदगी में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा रोपण किया।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
साथ ही साथ गाँव वालों को बताया कि जिस तरह से हम अपने बाल बच्चों की देखभाल करते हैं ठीक उसी प्रकार से हमें पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से देखभाल करते रहना चाहिए तभी हम और हमारा समाज स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकता है,क्योंकि पौधों के बिना जीवन सम्भव नहीं है। इन पौधों से हमें स्वच्छ वायु मिलता है जिसे हम आक्सीजन के रूप में ग्रहण करते हैं।इस मौके पर गाँव के ही सीताराम महंगू बिभूती रोजन अब्दुल राम मिलन श्याम आदि लोग मौजूद रहे।।