परतावल ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा कुड़वा उर्फ मुडकटिया टोला कटहिया पर न्यू प्राथमिक विद्यालय
महराजगंज: परतावल ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा कुड़वा उर्फ मुडकटिया टोला कटहिया पर न्यू प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण अनियमितता व लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। पिछले तीन वर्षों से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- एसपी ने की फेरबदल – ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
ठेकेदार की मनमानी व जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका। आधा-अधूरा निर्माण करा ठेकेदार फरार हो गया। बताया जा रहा है कि विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार ने कक्ष के मद का धन भी अवमुक्त करा चुका है। निर्मित भवन की बात करें तो अभी तक कमरे का छत नहीं लग पाया है। और कमरे का छज्जा भी अपने आप ही टूट गया। प्रधानाध्यापिका सोनिया शर्मा ने कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की गई है।