Thursday, October 10, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसरकार के अभ्युदय योजना में चयनित होकर क्षेत्र का बढ़ाया मान

सरकार के अभ्युदय योजना में चयनित होकर क्षेत्र का बढ़ाया मान

भिटौली, महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – भिटौली क्षेत्र के डा0 आर एस के शिक्षण संस्थान पचरुखियां तिवारी के मेधावियों भोलेनाथ प्रजाति, शिवम पटेल, आशुतोष, अभिषेक, अशरफ अंसारी युनूस, प्रभुनाथ चौधरी, कृष्णा गौड ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही अभ्युदय योजना मे चयनित होकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

प्रधानाचार्य ई0 सच्चिदानंद व प्रबंधक सुनिल मणि त्रिपाठी ने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर अध्यापक गण पंकज जायसवाल, सिराजुल हक, इनामुल्लाह,सुब्रत मणि, राहुल, दीपक, नागेन्द्र, निवेदिता, अराधना, रिफत, बन्दना, राजनन्दिनी, पूजा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img