Monday, November 27, 2023
Homeमहराजगंजकलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने किया विभिन्न योजनाओं पर...

कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने किया विभिन्न योजनाओं पर चर्चा

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाए गए है। हर घर को जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेय जल देने की योजना पर सरकार कार्य कर रही है जिससे जल जनित बीमारियों से बचाव हो सके और लोगो को शुद्ध ले जल मिले।उन्होंने कहा कि हमने संचारी रोग नियंत्रण में काफी कार्य किया गया है।

आज हम इंसेफ्लाइटिस पर अंकुश लगाने 75 फीसद सफल हुए हैं। इसके कारण होने वाली मौतों पर 95 फीसद तक अंकुश लगाने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, महिला, मजदूर, नौजवान सहित सभी के हित-कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ,पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय ,जॉइंट मजिस्ट्रेट साई सीलम तेजा , खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने भी इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर आपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, रणधीर सिंह, राम कोमल चौधरी, नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र, राधेशयसम गुप्ता, चतुर्भुजा सिंह, सभासद आकाश श्रीवास्तव, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, सभासद शम्भू कन्नौजीया, वीरेंद्र राव, नगेन्द्र राव ,राकेश अग्रहरी, अशोक विश्वकर्मा, मोती जायसवाल, सत्यम चौबे के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img