Thursday, April 25, 2024
Homeराजनीतिकरारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू, 3 राज्यों...

करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू, 3 राज्यों के अध्यक्षों ने छोड़ा ‘हाथ’

कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. करारी शिकस्त के बाद यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष एचके पाटिल

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे अब साफ हो गए हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इतिहास रच दिया. देश में एक बार फिर से मोदी की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. करारी शिकस्त के बाद यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष एचके पाटिल और ओडिशा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने अपना इस्तीफा अलाकमान को भेज दिया है. वहीं, अमेठी के जिला अध्यक्ष ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने आज शाम 5 बजे कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है. माना जा रहा है कि मोदी आज ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नरेंद्र मोदी को दोबारा सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे. खबर के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके पहले मोदी वाराणसी और गुजरात का दौरा करेंगे. पीएम का 28 मई को वाराणसी जाने का कार्यक्रम है.

अब तक के रुझानों में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने 351 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस 50 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. सहयोगियों को मिलाकर यूपीए के हिस्से में 92 सीटें गई हैं, जबकि अन्य दलों के खाते में 102 सीटें आईं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में मायावती-अखिलेश यादव के महागठबंधन को फेल कर दिया और 80 में से 60 सीटें जीत ली. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी अमेठी सीट भी नहीं बचा पाए. सोनिया गांधी को रायबरेली में जीत मिली.

Source :- hindi.news18.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img