महिलाओं ने प्रधान नूर आलम को पानी से नहलाकर पानी बरसाने का ईश्वर से प्रार्थना की

रिपोर्टर चंदन मद्धेशिया
भिटौली/महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- आज सदर तहसील महराजगंज के कोदइला गाँव में महिलाओं पुरुषों व बच्चों ने इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए समूचे गांव में घूम कर एक दूसरे के ऊपर पानी फेंक आशीर्वाद लिया।
- घुघली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाके में दहशत
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
देबी देवताओं के साथ साथ भगवान से प्रार्थना किया कि हे ईश्वर किसानों के खेतों उमश गर्मी को देखते पानी बर्षा दो।इसी क्रम में गांव की महिलाओं ने प्रधान नूर आलम को पानी से नहलाकर पानी बरसाने का ईश्वर से प्रार्थना की।इस मौके पर दुर्गावती अनिता शंकर राम सेवक रामनवमी गुड्डू अजीमुल्लाह अजय रमेश आदि मौजूद रहे।