Friday, May 9, 2025
Homeटेक्नोलॉजीIntel रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपये का निवेश...

Intel रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Reliance Jio में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी Intel

दबंग भारत न्यूज़ : अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी इंटेल Intel रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी इसके साथ ही करीब तीन महीने में​ रिलायंस जियो Reliance Jio में विदेशी कंपनियों द्वारा ये 12 वां निवेश है.

इसके पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, vista, जनरल अटलांटिक, KKR, मुबाडाला, सिल्वर लेक, ADIA, TPG, L Catterton, PIF ने ​जियो में निवेश किया है. बता दें कि रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी बिक्री से 117,588.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आरआईएल को अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स की 25.09 हिस्सेदारी के लिए निवेश मिल चुका है

इंटेल कैपिटल के साथ यह निवेश साझेदारी जियो प्लेटफॉर्म्स की 4.91 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी वैल्यू पर हुई है. जियो प्लेटफॉर्म्स की एंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए तय की गई है. इस निवेश के जरिए इंटेल कैपिटल को जियो प्लेटफॉर्म्स की 0.39 फीसदी हिस्सेदारी फुली डायलूटिड आधार पर दी जाएगी

इस साझेदारी से टेक क्षमता के विस्तार में मदद मिलेगी: अंबानी 

इस डील पर RILके चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि ग्लोबल टेक कंपनियों के लिए Intel अहम साझेदार है. Intel के साथ साझेदारी का देशवासियों को फायदा होगा. इस साझेदारी से टेक क्षमता के विस्तार में मदद मिलेगी. वहीं इस डील पर INTEL का कहना है कि सस्ती डिजिटल सेवाओं पर Jio का फोकस है. इस निवेश से भारत की डिजिटल सेवा में बड़ा योगदान मिलेगा. डिजिटल सेवाओं से लोगों की जिंदगी बेहतर होगी

दबंग भारत न्यूज़
दबंग भारत न्यूज़http://dabangbharat.com
About us “Dabangbharat एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों की व्यापक और निष्पक्ष कवरेज प्रदान करता है। हम अपने पाठकों को उनके स्थान या भाषा कौशल की परवाह किए बिना स्पष्ट और संक्षिप्त तरीके से नवीनतम जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अनुभवी पत्रकारों की हमारी टीम सटीक और समय पर रिपोर्टिंग प्रदान करने के लिए समर्पित है, और हम हमेशा अपने पाठकों को शामिल करने के लिए नए तरीकों की तलाश में रहते हैं। चाहे आप ब्रेकिंग न्यूज़, गहन विश्लेषण, या बस अच्छी पढ़ाई की तलाश में हों, Dabangbharat हिंदी समाचार के लिए एकदम सही जगह है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय

spot_img

Discover more from UP News |Hindi News | Breaking News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading