Reliance Jio में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी Intel

दबंग भारत न्यूज़ : अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी इंटेल Intel रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी इसके साथ ही करीब तीन महीने में रिलायंस जियो Reliance Jio में विदेशी कंपनियों द्वारा ये 12 वां निवेश है.
- जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा
- आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख
- सड़क में गड्ढे ही गड्ढे,आए दिन हो रहे हैं दुर्घटनाएं
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुरैना में महावीर फ्लोर मिल का किया उद्घाटन
- देशी शराब की दुकान खोले जाने पर जनता में भारी आक्रोश
इसके पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, vista, जनरल अटलांटिक, KKR, मुबाडाला, सिल्वर लेक, ADIA, TPG, L Catterton, PIF ने जियो में निवेश किया है. बता दें कि रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी बिक्री से 117,588.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आरआईएल को अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स की 25.09 हिस्सेदारी के लिए निवेश मिल चुका है
इंटेल कैपिटल के साथ यह निवेश साझेदारी जियो प्लेटफॉर्म्स की 4.91 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी वैल्यू पर हुई है. जियो प्लेटफॉर्म्स की एंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए तय की गई है. इस निवेश के जरिए इंटेल कैपिटल को जियो प्लेटफॉर्म्स की 0.39 फीसदी हिस्सेदारी फुली डायलूटिड आधार पर दी जाएगी
इस साझेदारी से टेक क्षमता के विस्तार में मदद मिलेगी: अंबानी
इस डील पर RILके चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि ग्लोबल टेक कंपनियों के लिए Intel अहम साझेदार है. Intel के साथ साझेदारी का देशवासियों को फायदा होगा. इस साझेदारी से टेक क्षमता के विस्तार में मदद मिलेगी. वहीं इस डील पर INTEL का कहना है कि सस्ती डिजिटल सेवाओं पर Jio का फोकस है. इस निवेश से भारत की डिजिटल सेवा में बड़ा योगदान मिलेगा. डिजिटल सेवाओं से लोगों की जिंदगी बेहतर होगी