Sunday, December 8, 2024
Homeमहराजगंजप्रधान संघ जिला अध्यक्ष एजाज खान ने किया दुकान का उद्घाटन

प्रधान संघ जिला अध्यक्ष एजाज खान ने किया दुकान का उद्घाटन

महराजगंज, सिसवा मुंशी

दबंग भारत न्यूज़ –परतावल ब्लॉक के सिसवा मुंशी बेलवा रोड निकट आजाद ब्रदर्स इलेक्ट्रॉनिक के बगल में एम आर बेकर्स एंड काफी सेंटर का उद्घाटन ग्राम प्रधान संघ जिला अध्यक्ष एजाज खान ने किया l इस अवसर पर एजाज खान ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को दुकानों में साफ-सफाई व स्वादिष्ट व्यंजन पसंद है l ग्राम प्रधान मुबारक खान ने कहा कि ग्राहकों की सेवा ही दुकानदार की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए l


इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र प्रजापति, युवा समाजसेवी इकबाल अहमद, , पन्ने लाल प्रजापति डॉ राजु चौधरी, जय हिंद अल्ताफ हुसैन आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Must Read

spot_img