Thursday, September 19, 2024
Homeमहराजगंजसोनौली और नौतनवा के होटल और ढाबों पर संदिग्धों की हुई जांच

सोनौली और नौतनवा के होटल और ढाबों पर संदिग्धों की हुई जांच

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कस्बा नौतनवा और सोनौली के विभिन्न होटल, ढाबा एवं सार्वजनिक स्थानों की एसडीएम नौतनवा के नेतृत्व में सी ओ नौतनवा पुलिस बल के साथ सोनौली के कई होटल ढाबों की जांच की। जांच के क्रम में एक ढाबे से पुलिस नेपाली शराब बरामद कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है।

आप को बता दें कि शनिवार की देर शाम नौतनवा और सोनौली के विभिन्न ढाबो और होटलों की औचक जांच एसडीयम द्वारा किया गया। जांच मे एक ढाबे पर 20 बोतल अंग्रेजी शराब नेपाल निर्मित बरामद हुआ।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने मीडिया को बताया है कि 19 तारीख को पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर होटल और ढाबे पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गयी है। ऐसे व्यक्तियों की तलाश की जा रही है जो क्षेत्र के पंचायत चुनाव में खलल पैदा कर सकता हो। एैसे व्यक्ति के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Must Read

spot_img