महराजगंज में डेढ़ साल बाद भी पुल का निर्माण नहीं होने से लंबी दूरी तय कर लोग गंतव्य तक पहुंच रहे हैं
महराजगंज: घुघली विकास खंड के गंगराई से गुजरने वाली नारायणी शाखा नहर का झुंगवा-गंगराई पुल अगस्त 2018 में टूट गया। डेढ़ साल बीत गए अभी तक पुल का निर्माण नहीं हो सका। जिससे लोगों के आवागमन में दिक्कत हो रही है। दरअसल यह पुल गंगराई, झुंगवा, सिसवामुंशी, जमुनिया, रघुनाथपुर, बेलवाबुजुर्ग आदि दर्जनों गांवों के लोगों का मुख्यालय तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
इस पुल से बड़ी गाड़ियां सिसवामुंशी चौराहे तक आती थी। अब बड़े वाहन और मालवाहकों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही हैं। नौकरीपेशा व छात्रों को काफी समस्या हो रही हैं। ये अब तीन किमी चक्कर लगा कर दूसरे रास्ते से गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। कुछ जान जोखिम में डाल नहर के रास्ते ही कम दूरी के चक्कर में यात्रा कर रहे हैं। ग्राम प्रधान रमाशंकर चौधरी का कहना हैं कि विभागीय अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों अफसर अली, सुरेंद्र प्रजापति, तराबुदीन, शैलेष, राजेश, जाहीद, कैश, इलियास, अमजद अली, मोहम्मद हुसैन, मेढ़ई यादव, कैश, राजेन्द्र यादव, रामलखन, दिनेश आदि ने शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है।
Source :- www.jagran.com