Friday, November 22, 2024
Homeएडुकेशन डेस्ककस्तूरबा गांधी कन्या इण्टर कॉलेज,गंगराई-महराजगंज का जलवा कायम

कस्तूरबा गांधी कन्या इण्टर कॉलेज,गंगराई-महराजगंज का जलवा कायम

कस्तूरबा गंगराई की छात्राओ ने विरोधियों का दिया जवाब

यू.पी.बोर्ड परीक्षा 2020 की परीक्षा में परिणाम घोषित हो चुका है।बताते चले की यू.पी.बोर्ड परीक्षा ज्यो सुरु होता था त्यों ही कथाकस्थित लोग यह बात आसानी से कह देते थे कि अपने स्कूल पर सेन्टर होने से सभी बच्चे नकल के भरोसे पास हो जाते है। जो उंगली लोग इस तरह के आरोप लगाते थे उन्हें स्कूल की छात्राओं ने स्कूल पर सेंटर ना रहने के बावजूद सर्वाधिक नंबर लाकर विरोधियों का मुह बंद कर दिया और स्कूल का नाम रोशन कर दिया |

स्कूल पर सेंटर ना रहने के बावजूद छात्राओं ने लाया सर्वाधिक अंक

हाईस्कूल बालिका वर्ग ,रो.न.3011389, गुलशन खातून 513/85.5% बुशरा अंजुम रो.न.3011385, 500/83.33% कुसुम गुप्ता 499/83.16%
बालक वर्ग में रो.न.3009246 शैफ अली 435, अनीसुर्रहमान 432, अनीश शेख 428 नम्बर लाने में सफल रहे।और इण्टर बालिका वर्ग शिखा पटेल 377,गुंजा 369,सलमा 363, मरियम 362,साहिना 347,रोबिना 343,वही इण्टर बालक वर्ग में सफायत 304,सरफराज 303 नम्बर लाकर इस पिछड़े क्षेत्र का नाम रोशन किये और अपने माता पिता के साथ स्कूल व शिक्षको का मान सम्मान बढ़ाया । जिससे क्षेत्र के अभिभावक गण,सम्मानित क्षेत्र वाशी, अलीमुलाह नेता,एजाज खान, साजिदअली,सम्भू पटेल,बबलू पटेल,बबलू महतो,नन्हे खान, बबलू चौधरी, डॉ0 प्रजापति, राजेस्वर यादव,केसव गोंड, ग्राम प्रधान उमाशंकर,दिनेश प्रसाद,सभी लोगो ने बच्चों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओ को धन्यबाद दिया।


इस मौके पर आनन्द सर, राजेस्वर,इनामुलहक,राजन,पंकज,राहुल,बर्मा,तिवारी,बाबू सर, साधना मेम,आफरीन,नादिया,रिया,जरीना,मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य, मो0 तकसीम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए।सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img