कापियों के मूल्यांकन का कार्य पूरे सतर्कता के साथ सुरक्षा का ख्याल रखते हुए किया जा रहा है
महराजगंज: जिले के दो मूल्यांकन केंद्रों पर शुक्रवार को मूल्यांकन के चौथे दिन 14995 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए किया गया । मूल्यांकन के चौथे दिन महराजगंज इंटर कालेज एवं गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में कुल 392 परीक्षकों ने कापियां जांचने का कार्य किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन हो रहा है।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
महराजगंज इंटर कालेज में 144 व जीएसवीएस इंटर कालेज में 248 परीक्षकों ने कुल 14995 कापियों के मूल्यांकन का कार्य किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मूल्यांकन का कार्य चौथे दिन सफलता पूर्वक पूरा किया गया । कापियों के मूल्यांकन का कार्य पूरे सतर्कता के साथ सुरक्षा का ख्याल रखते हुए किया जा रहा है। रोजाना मूल्यांकन कक्षों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा है।