Friday, April 19, 2024
Homeमहराजगंजतराई की बेटी बनी लोको पायलट, घर आने पर हूआ क्षेत्र के...

तराई की बेटी बनी लोको पायलट, घर आने पर हूआ क्षेत्र के लोगों ने किया सम्मानित

महराजगंज, परतावल

दबंग भारत न्यूज़ – परतावल। नगर पंचायत परतावल के छातिराम की बेटी नीतू पटेल ने बेटियों के लिए मिसाल कायम की है। नीतू का चयन असिस्टेंट लोको पायलट के लिए हुआ है। नीतू परतावल क्षेत्र की अकेली ऐसी लड़की है जिसने यह मुकाम हासिल किया है। नीतू ने इस कामयाबी से न केवल परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए भी मिसाल कायम किया है।

परतावल लोको पायलट बनी नीतू पटेल को सम्मानित करते समाजसेवी सतीश और कृष्णा महाजन


नीतू के पिता सुरेन्द्र पटेल परतावल चौराहे पर इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाते है और मां गृहिणी है। दो भाई और तीन बहनों में नीतू सबसे बड़ी है। नीतू शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। परतावल से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह गोरखपुर के राजकीय पालिटेक्निक से इलेक्ट्रानिक ट्रेड से डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की। नीतू के पढ़ाई के प्रति उत्साह और कुछ कर गुजरने की जिज्ञासा को देखते हुए माता पिता ने उन्हें आइटीएम चेहरी महराजगंज में इलेक्ट्रानिक से बीटेक कराया। बीटेक करने के बाद नीतू ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दिया। इसी दौरान रेलवे में लोको पायलट की भर्ती निकली। जिसमें नीतू पहले प्रयास में ही सफल हो गई। और पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। नीतू ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरूजनों को दिया है। ट्रेनिंग के दौरान घर आने पर धनगड़ा के प्रधान और नगर पंचायत परतावल के युवा समाज सेवी कृष्ण महाजन नीतू पटेल के घर जाकर मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया इस दौरान गुलाब मद्धेशिया,राजन मद्धेशिया भाई कृष्ण मोहन पटेल,बहन निगम पटेल,रूबी पटेल मौजूद रही।

Leave a Reply

Must Read

spot_img