Thursday, September 19, 2024
Homeमहराजगंजभटहट परसोना में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में नूरी प्रेस की टीम ने...

भटहट परसोना में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में नूरी प्रेस की टीम ने ट्राफी किया अपने नाम

महराजगंज, खेल

दबंग भारत न्यूज़ – परतावला।भटहट परसोना में हो रहे क्रिकेट मैच में नूरी प्रेस परतावल की टीम ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए लगातार छह मैच जीतकर फाइनल तक सफर तय किया । फाइनल मैच हरपुर और नूरी प्रेस परतावल के बीच खेला गया नूरी प्रेस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 30 रन बनाया जिसकी जवाबी कार्रवाई में ओपनर बैट्समैन शाहनवाज और सिबरान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। अपनी टीम को और हरपुर को 31 रन का लक्ष्य दिया। हरपुर की टीम ने 30 रनों के का पीछा करते हुए 22 रन पर आल आउट हो गई।

मेंन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार प्राप्त करते नूरी प्रेस के खिलाड़ी सिबरान खान

नूरी प्रेस परतावल की टीम के खिलाड़ी सिबरान खान को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया इन्होंने सात मैच में 55 रन बनाए थे।और मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र को दिया गया।नूरी प्रेस टीम के संयोजक खालिद ने पूरी टीम को बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img