Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसांसद ने सदन में उठाया रेल का मुद्दा

सांसद ने सदन में उठाया रेल का मुद्दा

सांसद पंकज चौधरी ने महराजगंज मुख्यालय को रेल की सुविधा से जोड़ने का मुद्दा सदन में उठाया। 

महराजगंज: महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने महराजगंज मुख्यालय को रेल की सुविधा से जोड़ने का मुद्दा सदन में उठाया। सांसद ने कहा कि वर्ष-13-14 के बजट में आनंदनगर वाया महराजगंज-घुघली रेल मार्ग स्वीकृत हुई थी, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट आ चुका है। डीपीआर बन गया है जिसकी लागत 1339 करोड़ रुपये है। इस लाइन से भले ही महराजगंज मुख्यालय जुड़ रहा है। लेकिन इससे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जो अधिकतम भार पड़ता है।

घंटों-घंटों आउटर पर ट्रेनों को रोका जाता है। उसके लिहाज से घुघली से आनंदनगर जब रेलवे लाइन बनेगी, तो निश्चित तौर पर रेलवे को एक समानांतर मार्ग लखनऊ तक का मिलेगा और बोर्ड से जो कंटेनर आएंगे, जो नेपाल सोनौली बार्डर है, वहां का सुगम बार्डर है। नेपाल की सारी चीजें वहीं से सप्लाई होती हैं और भविष्य में वहां कंटेनर भी बनेगा। इसलिए आनंदनगर-घुघली 50 किलोमीटर रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति दी जाए।

Source :- https://www.jagran.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img