सांसद पंकज चौधरी ने महराजगंज मुख्यालय को रेल की सुविधा से जोड़ने का मुद्दा सदन में उठाया।
महराजगंज: महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने महराजगंज मुख्यालय को रेल की सुविधा से जोड़ने का मुद्दा सदन में उठाया। सांसद ने कहा कि वर्ष-13-14 के बजट में आनंदनगर वाया महराजगंज-घुघली रेल मार्ग स्वीकृत हुई थी, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट आ चुका है। डीपीआर बन गया है जिसकी लागत 1339 करोड़ रुपये है। इस लाइन से भले ही महराजगंज मुख्यालय जुड़ रहा है। लेकिन इससे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जो अधिकतम भार पड़ता है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
घंटों-घंटों आउटर पर ट्रेनों को रोका जाता है। उसके लिहाज से घुघली से आनंदनगर जब रेलवे लाइन बनेगी, तो निश्चित तौर पर रेलवे को एक समानांतर मार्ग लखनऊ तक का मिलेगा और बोर्ड से जो कंटेनर आएंगे, जो नेपाल सोनौली बार्डर है, वहां का सुगम बार्डर है। नेपाल की सारी चीजें वहीं से सप्लाई होती हैं और भविष्य में वहां कंटेनर भी बनेगा। इसलिए आनंदनगर-घुघली 50 किलोमीटर रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति दी जाए।
Source :- https://www.jagran.com