निचलौल (महराजगंज)। सोहगीबरवा वन्य जीव संरक्षण प्रभाग में घड़ियालों के संरक्षण अभियान के तहत सोमवार को नारायणी नदी में लखनऊ कुकरैल प्रजनन केंद्र से लाए गए 40 घड़ियालों को छोड़ा गया। इसके पहले भी नारायणी नदी में 15 घड़ियाल छोड़े गये थे।विज्ञापन
- पी.एम. आवास योजना ऑनलाइन करने के नाम पर लूट, ग्रामीणों से लिया जा रहा 200 रुपए
- कबाड़ व्यवसायी पर जीएसटी टीम ने ठोका एक लाख का जुर्माना
- गुरुकुल हाई स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित
- Xiaomi का Redmi Book Pro 14 एक बेहतरीन स्टाइलिश और परफॉर्मेंस लैपटॉप है.
- नियमों का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों का हुआ चालान
इस तरह से नारायणी नदी में कुल 55 घड़ियाल छोड़े जा चुके हैं। प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह वन्य जीवों पर शोध करने वाले छात्रों और लखनऊ के कुकरैल से लाए गए 40 घड़ियालों के साथ सोमवार की सुबह करीब 9 बजे नारायणी नदी के पथलहवा टेलफाल पहुंचे। यहां नदी में घड़ियाल छोड़े गए। डीएफओ ने बताया कि अनुकूल पर्यावरण के कारण घड़ियाल नारायणी में छोड़े गए हैं। घड़ियाल छोड़े जाने के दौरान एसडीओ सदर चंद्रशेखर सिंह, घनश्याम राय, दया शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।