Friday, July 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनारायणी नदी में छोड़े गए 40 घड़ियाल

नारायणी नदी में छोड़े गए 40 घड़ियाल

निचलौल (महराजगंज)। सोहगीबरवा वन्य जीव संरक्षण प्रभाग में घड़ियालों के संरक्षण अभियान के तहत सोमवार को नारायणी नदी में लखनऊ कुकरैल प्रजनन केंद्र से लाए गए 40 घड़ियालों को छोड़ा गया। इसके पहले भी नारायणी नदी में 15 घड़ियाल छोड़े गये थे।विज्ञापन

इस तरह से नारायणी नदी में कुल 55 घड़ियाल छोड़े जा चुके हैं। प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह वन्य जीवों पर शोध करने वाले छात्रों और लखनऊ के कुकरैल से लाए गए 40 घड़ियालों के साथ सोमवार की सुबह करीब 9 बजे नारायणी नदी के पथलहवा टेलफाल पहुंचे। यहां नदी में घड़ियाल छोड़े गए। डीएफओ ने बताया कि अनुकूल पर्यावरण के कारण घड़ियाल नारायणी में छोड़े गए हैं। घड़ियाल छोड़े जाने के दौरान एसडीओ सदर चंद्रशेखर सिंह, घनश्याम राय, दया शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img