महराजगंज: जिले के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में तीन वर्ष की सेवा पूरी कर चुके सहायक अध्यापकों ने पदोन्नति की मांग को लेकर गुरुवार को बीएसए से मुलाकात की तथा बेसिक शिक्षा सचिव को पत्रक भेजकर अविलंब इस दिशा में कार्यवाही पूरी कराने की मांग दोहराई।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
शिक्षकों ने अपने ज्ञापन में कहा कि तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले अधिकांश शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक की भूमिका भी निभा रहे हैं। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों तथा पूर्व मा. विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष वरिष्ठता सूची तैयार कराते हुए पदोन्नति का आदेश निर्गत किया जाए। ऐसा होने से विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था में बेहतर सुधार दिखेगा। उन्होंने कहा कि मांगें नहीं मानी गई तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान महेंद्र कुमार वर्मा, वरेश कुमार, रामजी, रामजनम, लवकुश, संजय भारती, हंसराज, मोहन कुमार, सुनील प्रजापति, सुनील, दुष्यंत कुमार, विनेश साहनी, अमरनाथ ¨सह, वीरेंद्र, नीरज, अभय ¨सह, राजेश्वर यादव, मिथिलेश ¨सह, वीनेश त्यागी, अर¨वद पांडेय आदि मौजूद रहे।