Home महराजगंज प्रबंधक ने किया अरहान हेल्थ केयर का उद्घाटन

प्रबंधक ने किया अरहान हेल्थ केयर का उद्घाटन

भिटौली / महराजगंज

सदर ब्लॉक के नटवां चौराहे पर अरहान हेल्थ केयर का उद्घाटन प्रबंधक हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज के प्रबंधक सलीम खान ने रविवार को फीता काटकर किया l इस मौके पर उन्होंने कहा कि सस्ते दामों पर लोगों को दवा उपलब्ध कराएं ताकि गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से रोग का ईलाज करा सकें और उनकों दवा दुकान से लाभ मिले। गरीब की सेवा करना ही इंसान का धर्म है।

इस मौके पर मेडिकल स्टोर संचालक डॉ अबुल हसन ने कहा कि हमारे वहां गठिया, बवासीर, ब्लड प्रेशर ल्यूकोरिया सहित अन्य बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा तो वही प्रबंधक एमजीएम इंटर कॉलेज गंगराई मोहम्मद अफसर अली ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि कहा कि ग्रामीण अंचल में हो रहे दवा संबंधित दिक्कत को दूर करने में एक बेहतरीन कदम है । इस मौके पर सरफराज अहमद, फिरोज अहमद, सुरेंद्र प्रजापति, खुर्शीद आलम दानिश आबू हुरैरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Headlines | Updates | Analysis

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading