महराजगंज: रमजान में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। नमाजियों पर नजर रखने के लिए शुक्रवार की रात पूरे जिले में एक साथ मस्जिदों की सघन चेकिग कराई गई। यह कार्रवाई बहराइच जिले में हुए बवाल को देखते हुए की गई।
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
हालांकि अधिकांश मस्जिद, मदरसों में ताला लटकता मिला। जिन मस्जिदों में लोगों की मौजूदगी मिली, वहां संख्या एक से दो मिली। मुस्लिम धर्मगुरु, मौलवी क्षेत्र के प्रधान भ्रमणशील होकर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में घूमकर लोगों को जागरूक किया कि वह घरों में रहकर नमाज पढ़ें, इफ्तार घर में रखें। फिजिकल डिस्टेंसिग नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को एकजुट होने के लिए कहा गया।
