दबंग भारत न्यूज़ – परतावल।बारीगांव प्रीमियर लीग में मां गायत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन घूघली ब्लॉक के बारी गांव में एक विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की लगभग दो दर्जन टीमों ने भाग लिया लेकिन इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बारीगांव के ही मां गायत्री ऑटोमोबाइल क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बारीगांव लीग पर अपना कब्जा जमाया फाइनल मैच चंद्रपुर और मां गायत्री के बीच खेला गया चंद्रपुर क्रिकेट टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और मां गायत्री ऑटो क्रिकेट टीम को 81 रन पर ऑल आउट कर दिया जिसके जवाब में चंद्रपुर की टीम ने 78 रन पर ऑल आउट हो गई और 3 रन से बारीगांव ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया ।
मां गायत्री ऑटो मोबाईल के प्लेयर सोनू को शानदार प्रदर्शन करने की वजह से मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया और चंद्रपुर के मकरध्वज को पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया इसके समापनकर्ता युवा नेता वह समाजसेवी प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी ने विजेता टीम के कप्तान चंदन कृष्ण त्रिपाठी को विजेता कप और 10,000 नगर पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर कमल श्रीवास्तव, बृजेश यादव, अजय यादव, रघु यादव, फिरोज,वीरेंद्र शास्त्री, दीपक त्रिपाठी, तथा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।