Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजमहाविद्यालय की टॉपर बनी नीलू पटेल

महाविद्यालय की टॉपर बनी नीलू पटेल


सिसवा मुंशी/महाराजगंज

दबंग भारत न्यूज - गैरूल निशा डिग्री कालेज गंगराई (सिसवां मुंशी) महराजगंज का परीक्षा परिणाम सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर द्वारा घोषित कर दिया गया है। जिसमे नीलू पटेल ने बीए तृतीय वर्ष में सर्वाधिक अंक 433 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।तो वही दूसरा स्थान रेशमा खातून 417 व तीसरा स्थान राबिया खातून 413 ने प्राप्त कर इस क्षेत्र का नाम रोशन की।


क्षेत्रीय लोगो मे सम्भू पटेल,बबलू पटेल,दिनेश कोटेदार,प्रधान रमाशंकर चौधरी,नेताअलीमुल्लाह,सरवरेआलम,ने बच्चों को बधाई दी है। महाविद्यालय के प्रबन्धक जी ने परीक्षा में सम्लित सभी बच्चों,अभिभावक गण एवं शिक्षक गण के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img