Friday, November 24, 2023
Homeमहराजगंजनये कमिश्नर रवि कुमार एन जी ने किया महराजगंज जिले का दौरा।

नये कमिश्नर रवि कुमार एन जी ने किया महराजगंज जिले का दौरा।

महराजगंज – जिले में आज नवागत कमिश्नर रवि कुमार एन जी का दौरा हुआ। कमिश्नर के स्वागत करने के लिए जिले के सभी आला अधिकारी स्वागत में लगे थे। वही औपचारिक मुलाक़ात के बाद कमिश्नर द्वारा गुप्त बैठक किया गया। साथ ही सभी तहसीलों की जानकारी ली गई और चुनाव और कोविड को लेकर निर्देश दिये गए वही निचलौल तहसील में उपजिलाधिकारी द्वारा तहसील सभागार में तहसीलदार/डिप्टी कलेक्टर,MOIC निचलौल, मिठौरा,सिसवा, सभी SHO व सभी सम्प्रदाय के धर्म गुरुओं से विशेष मीटिंग लिया गया। जिसमे कोरोना टीकाकरण सत प्रतिशत कराकर अपने तहसील क्षेत्र को सुरक्षित करना व सभी मंदिरों और मस्जिदों से लोगो को जागरूक करना बताया गया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img