Wednesday, December 4, 2024
Homeमहराजगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चौकी प्रभारी ने लगाई चौपाल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चौकी प्रभारी ने लगाई चौपाल

यातायात नियमों के प्रति भी किया जागरूक

भिटौली, महराजगंज।

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनीया में सोमवार को चौकी प्रभारी रितेश कुमार राय ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना साथ ही साथ उन्होंने गांव के आपराधिक मामलों की जानकारी ली। नयी समस्यायों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी मांगी जिससे उनका त्वरित निदान हो सके। आगे उन्होंने कहा कि शस्त्रधारक नियमित रूप से अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज करायें। चुनाव के समय आपसी मेल भाव बनाए रखें l यदि कोई बाहरी व्यक्ति ग्राम सभा में आता है और ग्राम सभा का महौल खराब कारता है तो उसकी सूचना तत्काल दें l वही जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार यादव ने कहा कि सभी लोग सामाजिक सामंजस्य स्थापित कर चुनाव लड़ें।

यातायात नियमों के प्रति भी किया जागरूक

चौपाल मे चौकी प्रभारी ने यातायात माह के तहत वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन न चलाएँ और यातायात नियमों का पालन करें गाड़ी चलाते समय ईयर फोन का प्रयोग कदापि ना करें l गाड़ी में सीट बेल्ट का प्रयोग करें और शराब पीकर गाड़ी अवश्य न चलाएँ ।

इस दौरान ग्राम प्रधान राज मंगल यादव, जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, साह आलम, डॉ अमर नाथ प्रधानाचार्य अमित कुमार, साबिर अली, देवी चंद, सहित स्थानीय चौकी के कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, सर्वोदय पांडे,हरीश चंद्र गुप्ता, विक्रम गौड़, राजबहादुर, लक्ष्मी शंकर,अजय शर्मा नागेंद्र चौहान,जमील खान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img