विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सुशील शुक्ल ने छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई

भिटौली, महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – दुर्गावती देवी इंटर कालेज में विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनकर उपाध्याय ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र छात्राओं को संबोधित किया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सुशील शुक्ल ने छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षूण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
इस दौरान रमेश पटेल, महेंद्र उपाध्याय, राजेश कुमार तिवारी, अश्विनी गुप्ता,रामअवतार,करुणा मणि पटेल, विंदू पांडेय आदि मौजूद रहे l