Thursday, November 21, 2024
Homeएडुकेशन डेस्कपंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित की छात्राओं ने बनाया लजीज...

पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित की छात्राओं ने बनाया लजीज व्यंजन

गृह विज्ञान आंतरिक परीक्षा का हुआ आयोजन

छात्राओं ने व्यंजनो में छोले भटूरे,पनीर,पुड़ी,पालक पुड़ी,जीरा पुलाव सहित कई प्रकार के व्यंजनों को बनाकर के वाहवाही लूटी।

भिटौली, महराजगंज

शनिवार को पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में स्नातक अंतिम वर्ष गृहविज्ञान की छात्राओं के बनाए व्यंजनों का डा.अजय कुमार पांडेय व प्राचार्य योगेश कुमार दुबे ने अवलोकन किया।

छात्राओं ने व्यंजनो में छोले भटूरे,पनीर,पुड़ी,पालक पुड़ी,जीरा पुलाव सहित कई प्रकार के व्यंजनों को बनाकर के वाहवाही लूटी। सुशील कुमार शुक्ल, डा.रुकनुददीन, हैप्पी सिंह, बृजेश्वर सिंह , धर्मेंद्र पटेल, आदि ने छात्राओं की मेहनत को सराहा। इस दौरान गृह विज्ञान की शिक्षिका अर्चना दीक्षित, छात्राएं अनुष्का दीक्षित, निधि तिवारी, स्मिता तिवारी ,अफसाना खातून ,मनीषा यादव ,सकीना खातून, पूजा दुबे ,आंचल, दीपाली भारती, मालती गौतम, बेबी निशा आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Must Read

spot_img