सिसवा मुंशी/महराजगंज
भिटौली क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज गंगराई में आज छात्र छात्राओं को इंग्लिश मीडियम टेस्ट परीक्षा में सर्वोच्च अंक के पाने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शुद्ध पेयजल हेतु बच्चों के लिए R O वाटर पंप कूलर का उद्घाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद खान रहे। प्रधानाचार्य तकसीम अली ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रखने के स्वच्छ पानी मिले इसको ध्यान में रखते हुए व्यवस्था किया गया। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन का विकास होगा अब बच्चों को शुद्ध रूप से मिनरल वाटर मिलेगा।
मुख्य अतिथि को विद्यालय के प्रधानाचार्य तकसीम अली ने बैज लगाकर स्वागत किया और आभार जताया। इस दौरान ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर के अकरम सिद्दीकी,फरहत कमाल, नवीन यादव, मो जैस, मकसूद आलम, रियाज अहमद, कैश अली, कालीमुल्लाह खान, एकाराम खान, नागेंद्र पटेल,इकबाल अहमद, विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिका इनामुलहक, संगम, शमशुज्जमा, मो अकरम, आनंद कुमार, गाविस पटेल, साधना पटेल, इरम फातिमा, साजिदा खातून,कहकशा खातून,सलमा खातून,आदि लोग उपस्थित रहे।