परतावल और पनियरा के बीच तहसील मुख्यालय बनाये जाने की मांग
परतावल।महराजगंज जनपद के विधानसभा पनियरा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ने 28 फरवरी को विधानसभा में परतावल पनियरा के बीच तहसील बनाने की मांग को जोरदार तरीके से रखा यह खबर जैसे ही क्षेत्र के लोगों को लगी खुशी की लहर दौड़ गयी। अभी कुछ दिन पहले ही पनियरा विधानसभा में विधायक के सौजन्य से दो-दो नगर पंचायत घोषित कराने का कार्य किया गया था।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
महराजगंज जनपद के विधानसभा पनियरा विधायक एवं उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ने विधानसभा में शुक्रवार को परतावल और पनियरा के बीच तहसील मुख्यालय बनाये जाने की मांग किया साथ ही उन्होंने डोमरा जर्दी बांध का कार्य भी कराये जाने की मांग की। विकास खंड पनियरा स्थित भटहट घोड़हवा पिच मार्ग बभनौली चौराहा तक एवं बभनौली चौराहे से वन क्षेत्र होते हुए लखराव सहाय खुटहा मार्ग तक पिच कार्य कराये जाने की भी मांग की इसके अलावा विकास खंड परतावल के अंतर्गत पंचदेवरी नहर पटरी शाहपुर नहर पटरी तथा नंदना तक पिच बनाए जाने की मांग किया। विकासखंड पनियरा के नरकटहा पिच सड़क पर साइफन बनाने की भी मांग को विधानसभा में रखा इसकी खबर जैसे ही विधानसभा पनियरा के लोगों को हुई सब ने विधायक के इस प्रयास की सभी विधानसभा के लोग तारीफ कर रहे है ।
कमाल खान की रिपोर्ट