महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन महराजगंज की तरफ से जिला कार्यालय दारुल मजलिस पर एक बच्ची की शादी इस्लामी रीति व रिवाज के साथ की गई। इस मौके पर जिले के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, और तमाम लोगों ने नवविवाहित जोड़े के बेहतर मुश्तकबिल के लिये दुआ की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरवर खान जी ने कहा कि मजलिस महराजगंज यूनिट इस तरह के समाजिक कार्यों में हिस्सा लेती रहेगी और गरीब आवाम के सुख दुख में शामिल रहेगी।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को हर तरह के सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते रहने को कहा और नौजवानों से सादगी के साथ शादी कार्यक्रमो के आयोजन के लिये अपील की।