Thursday, October 10, 2024
Homeमहराजगंजपूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय व जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने किया सिसवा...

पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय व जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने किया सिसवा मुंशी में सपा कार्यालय का उद्घाटन

सिसवा मुंशी /महाराजगंज

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश शंकर पांडेय ने आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर कृष्ण भानसिंह उर्फ किसान सिंह के के प्रचार अभियान को तेज करते हुए आज सिसवा मुंशी, जखीरा समेत तमाम चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है

अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बनते ही किसानों को बिजली सुविधा समाजवादी पेंशन मुफ्त यूरिया डाई किसानों का कर्जा माफ आदि तमाम जनहितकारी निर्णय लिए जाएंगे इसलिए पनियरा की जनता को समाजवादी पार्टी से तेजतर्रार प्रत्याशी किसान सिंह को आने वाले दिनों में प्रयास से भेज कर अखिलेश यादव की सरकार को मजबूती प्रदान करने का कष्ट करें जिससे पनियरा का चौमुखी विकास होगा सपा प्रत्याशी किसान सिंह ने कहा कि अगर जनता मुझे मौका दिया तो क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उसको निस्तारण मैं कराउगा ।

सरकार की जो भी स्कीम होगी सब जनता तक पहुंचने की कोशिश करूंगा इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आमीर हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ यादव,समसुददीन वरिष्ठ नेता पप्पू राम निषाद दीनबंधु यादव प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष एजाज खान, इकबाल अहमद ,जिला प्रभारी देवेंद्र उपाध्याय, गणेश शंकर पांडेय अशोक यादव ,इंद्रासन यादव लालू यादव आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img