लॉकडाउन के बाद से अब तक 10331 लोग जिले में पहुंच चुके हैं
दूसरे प्रांतों से आए लोगों ने जिले में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लॉकडाउन के बाद से अब तक 10331 लोग जिले में पहुंच चुके हैं। इनमें सात लोगों में कोरोना का संक्रमण मिल चुका है। इससे जिले में कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ गई है। लोग भी सहमे हुए हैं। जागरूक लोग न तो घरों से निकल रहे हैं और न ही बाहर का कुछ भी खरीद रहे हैं। जिला प्रशासन ने बाहर से आ रहे सभी लोगों को ब्लाकवार बने क्वारंटीन में रखने की व्यवस्था की है। करीब 32 लाख की आबादी वाले इस जिले के हजारों लोग दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, महाराष्ट्र, पुणे, पंजाब, मद्रास आदि जगहों पर रोजगार के लिए गए हुए हैं। महीनों व सालों से रहककर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। वहीं विद्यार्थी भी प्रयागराज, दिल्ली, लखनऊ, कोटा में पढ़ाई करने गए।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- एसपी ने की फेरबदल – ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
शनिवार तक 10331 लोग जिले में आ चुके हैं। अभी हजारों लोगों के आने की संभावना है। जिले में आए 10331 लोगों पर ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, सफाई कर्मचारी से लेकर अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं।
सातवां संक्रमित मिलने पर फिर पैदा हुआ डर
जिले में छह लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने पर बाद में स्थिति सामान्य हो गई। लेकिन शुक्रवार को दिल्ली से ट्रक पर आए एक व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण मिल जाने से अब डर सताने लगा है।