Thursday, September 19, 2024
Homeमहराजगंजक्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

क्रिकेट प्रतियोगिता खेल से होता शारीरिक और मानसिक विकास-सुशील

भिटौली महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – दुर्गावती देवी इंटर कालेज भैंसा में शनिवार को आयोजित विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का
पहला मैच कक्षा आठ व कक्षा सात के बीच खेला गया। जिसमें कक्षा सात की टीम पांच ओवर में 25रनों का लक्ष्य कक्षा आठ के खिलाड़ियों के समक्ष रखी। जिसके जवाब में तीन विकेट शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर विजेता रही। दूसरा मैच कक्षा नौ ए व बी के बीच खेला गया जिसमें कक्षा नौ ए की टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया। तीसरा मैच कक्षा आठ व कक्षा नौ के बीच खेला गया जिसमें कक्षा आठ ने पांच रनों से मैच जीत लिया।कक्षा 10व 11के बीच खेले गए मैच में कक्षा 10 की टीम ने पांंच रनों से मैच जीत लिया।

क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनकर उपाध्याय व उपप्रधानाचार्य सुशील कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया। दिनकर उपाध्याय ने कहा कि खेल से भाई चारे की भावना बढ़ती है। सुशील शुक्ल ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।तथा शरीर स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। प्रतियोगिता की कमेंट्री कृष्णानंद द्विवेदी ने किया।अम्पायर राजेश तिवारी व अवतार गुप्ता रहें। इस अवसर पर आर त्रिपाठी, महेंद्र उपाध्याय, रमेश पटेल,अश्वनि गुप्ता, राजेंद्र कुमार,सूरज वर्मा,करुणा मणि पटेल, विंदू पांडेय,पी के गुड्डू गौड़, आलोक जायसवाल, अभिषेक गौड़,कैफ, अमित चौधरी, सुमित, संगम पांडेय, विकास सिंह, आदर्श शुक्ल, शिवाजी चौधरी, मुकेश मौर्य,अनुपम सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Must Read

spot_img