Thursday, September 19, 2024
Homeमहराजगंजकोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध

कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध

भिटौली, महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – विकास खंड परतावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मपुर में राशन वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध प्रर्दशन व नारेबाजी की। मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर की कोटेदार द्रौपदी देवी व उनके पुत्रों के द्वारा आज ग्रामीणों में राशन वितरण प्रति कार्ड पर दो किलोग्राम राशन कटौती कर वितरण कर रही थी। इस पर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। कोटेदार से पूछने पर उसने बताया कि मुझे राशन कम मिला है इसलिए प्रति कार्ड पर दो किलोग्राम राशन कटौतीकर वितरण किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के द्वारा हर माह प्रति कार्ड पर एक किलोग्राम राशन कम दिया जाता है। लेकिन आज राशन वितरण के समय दो किलोग्राम की कटौती की जा रही थी जिससे ग्रामीण उग्र हो गए और। विरोध प्रर्दशन करना शुरू कर दिया। विरोध प्रर्दशन के दौरान भोला जायसवाल, महेश, भुआल, कोइल, रामकुमार, जगदीश, रामप्यारे, सूरज, रंजीत, दीपक, दीपेन्द्र, जयराम आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img