Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजयातायात नियमों का पालन के लिए दिलाई गई शपथ

यातायात नियमों का पालन के लिए दिलाई गई शपथ

भिटौली/ महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – घुघली विकासखंड के अंतर्गत एस. वी.आर. डी. इंटर कॉलेज पचरुखियाँ तिवारी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के अंतर्गत विद्यालय में बच्चों को शपथ दिलाया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य माधवेन्द्र तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गाड़ियों की अधिकता होने से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है अतः हम भारत सरकार के द्वारा सड़क सुरक्षा नियम का शत-प्रतिशत पालन करते हुए किसी भी दुर्घटना से बच सकते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें सड़क पर हमेशा बायी ओर चलना चाहिए, दो पहिया वाहन का प्रयोग करते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए तथा जरूरी दस्तावेज को हमेशा साथ रखना चाहिए। चार पहिया वाहन का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट का अवश्य ही प्रयोग करें।इन नियमों का पालन कर हम खुद को ही नहीं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण राघवेन्द्र तिवारी, पवन वर्मा ,वीरेंद्र पांडे, प्रदीप शर्मा ,शैलेश तिवारी ,पूनम देवी, शशिकला देवी, मनोरमा देवी, क्षमा चौधरी, नीलम देवी ,प्रेमशिला देवी, ममता देवी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img