Friday, December 6, 2024
Homeराजनीतिकांग्रेस प्रत्याशी के लिए जन समर्थन मांगने पहुँची प्रियंका गांधी वाड्रा जमकर...

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जन समर्थन मांगने पहुँची प्रियंका गांधी वाड्रा जमकर साधा विपक्ष पर निशाना

महराजगंज:

पनियरा विधानसभा के पंचायत इंटर कालेज में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जन समर्थन मांगने पहुँची प्रियंका गांधी वाड्रा जमकर साधा विपक्ष पर निशाना

भाजपा सिर्फ पाकिस्तान और धर्म की बात करती है रोजगार के नाम पर शून्य, छुटे जानवरों की समस्या से पूरे प्रदेश के किसान परेशान,पांच किलों राशन देने को भजपा विकास कहती है,बार बार आप ऐसे पार्टियों को वोट मत दीजिये जो आप को घर्म पर बांटी है,भाजपा ने देश के सभी हवाई अड्डे आप के बेच दिए,रेलवे पेट्रोलियम सब बेच दिए,रोजगार देने के नाम शून्य है |

Leave a Reply

Must Read

spot_img