Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशधूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिक उत्सव मेधावी...

धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिक उत्सव मेधावी यों को भी किया गया सम्मानित |

विकासखंड घुघली क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज गंगराई का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बीती रात को मनाया गया |

विकासखंड घुघली क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज गंगराई का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बीती रात को मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जूनियर हाई स्कूल संघ के जिला अध्यक्ष श्री संजय मणि त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कैप्टन मजीबुल्लाह सिद्दीकी एवं जिला उपाध्यक्ष सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास महराजगंज ने अपने संबोधन के दौरान लोगों को देश भक्ति के जज्बे का एहसास कराया

अति विशिष्ट अतिथि स्काउट कमिश्नर श्री हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने अपने संबोधन के माध्यम से लोगों को अनुशासन एवं नैतिकता का गहराई से परिचय कराया इसी क्रम में यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी ओं को भी मेडल एवं उपहार भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया गया।

इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: अनीता पूजा पूनम का कब्जा रहा। इसी प्रकार कला वर्ग में कुरैशा खातून अंजुम खातून उमा भारती एवं संजू का क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कब्जा रहा है।हाई स्कूल विज्ञान वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः रागिनी प्रजापति , नेहा गुप्ता एवं प्रज्ञा प्रजापति का कब जा रहा।इसी प्रकार हाई स्कूल कला वर्ग मे क्रमश: मरियम खातून ,इरम फातिमा एवं गुंजा प्रजापति प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान बनाने में सफल रही हैं

सभी मेधावी यों को मुख्य अतिथि महोदय ने मेडल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान सपा जिला अध्यक्ष राजेश यादव उपाध्यक्ष आमिर खान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणेश प्रसाद नासिर हुसैन भिसवा ग्राम प्रधान नूर आलम डा. सोहराब खान रमेश कन्नौजिया युवा समाजसेवी एजाज खान सिविल अधिवक्ता चन्द्रशेखर सुग्रीव प्र. जायसवाल आदि सैकड़ों गणमान्य लोगों सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे अंत में प्रधानाचार्य मोहम्मद तक्सीमने अतिथियों को साल भेंट कर सम्मानित किया इस दौरान सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आफरीनका मैया यशोदा एवं रूपा का मेहंदी हां हां मेहंदी , रिकॉर्डिंग डांस बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नाटक , आकर्षक रहा।

इकबाल अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Must Read

spot_img