Thursday, November 21, 2024
Homeमहराजगंजक्‍वारंटीन 239 नेपाली नागरिकों की हुई वतन वापसी

क्‍वारंटीन 239 नेपाली नागरिकों की हुई वतन वापसी

नो मेंस लेंड पर नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन के हवाले कर दिया गया

भारतीय सीमावर्ती क्षेत्र में क्वारंटीन किए गए 238 नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन ने शुक्रवार को एंट्री दी। इन लोगों को भारतीय प्रशासन ने रोडवेज की बसों से सोनौली पहुंचाया। नो मेंस लेंड पर इन नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन के हवाले कर दिया गया।

शुक्रवार की शाम सीमावर्ती कस्बा नौतनवा के मॉडर्न एकेडमी एवं क्राइस्ट दी किंग स्कूल में क्वारंटीन किए गए 238 नेपाली नागरिकों को नेपाली प्रशासन की सहमति पर स्थानीय प्रशासन ने सोनौली पहुंचाया। सीमा पर उन्हें नेपाल पुलिस के हवाले कर दि। ये सभी लोग करीब बीस दिनों से यहां क्वारंटीन में रखे गए थे।

नेपाल प्रशासन की सहमति मिलने के बाद 20 दिनों से यहां क्वारंटीन में रह रहे नेपाली नागिरकों को सीमा पर ले जाया गया। नेपाल के रूपनदेही प्रशासन के हवाले इन नेपाली नागरिकों को कर दिया गया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img