Friday, July 26, 2024
Homeराजनीतिजानें क्या है राहुल गांधी की मिनिमम इनकम योजना, इसकी पांच बड़ी...

जानें क्या है राहुल गांधी की मिनिमम इनकम योजना, इसकी पांच बड़ी बातें

साल में 72 हजार रुपये गरीब परिवारों को दिए जाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम गरीबों को न्याय देने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस गरीबों को 12 हजार रुपये महीने की देगी और साल में 72 हजार रुपये गरीब परिवारों को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पैसा सीधा उनके खाते में जाएंगे। 

1 – राहुल गांधी ने बताया कि इस योजना का फायदा उन लोगों को मिलेगा जिनकी आय 12 हजार रुपये से कम होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर गरीब आदमी की आय 12 हजार रुपये करना चाहती है। यह भी साफ कर दिया कि वह लोगों की न्यूनतम आय 12 हजार रुपये करना चाहते हैं।

2- राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना से हिन्दुस्तान की गरीबी मिट जाएगी और वह देश से गरीबी को निकालना चाहते हैं।

3- राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना से पांच करोड़ परिवारों को इस योजना से फायदा होगा और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकल सकेंगे। 

4- राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा गरीबी खत्म करने का पहला चरण था और न्यूनतम मजदूरी दूसरा चरण है। 

5- राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों को मिलने वाली यह रकम सीधा उनके खाते में जाएगी।

Source :- www.livehindustan.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img