Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजडा० आर एस के शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी में गणतन्त्र दिवस बहुत...

डा० आर एस के शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी में गणतन्त्र दिवस बहुत धूम धाम से मनाया

भिटौली /महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – घुघली ब्लाक के विद्यालय डा० आर एस के शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी में गणतन्त्र दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया जिसकी शुरुआत वी पी त्रिपाठी इंटरमीडिएट कालेज गोड़धोवा के प्रबंधक उमेश तिवारी जी के द्वारा ध्वजारोहण और धर्मपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुग्रीव प्रसाद जायसवाल जी के द्वारा माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया । विद्यार्थियों नें कुछ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

इसी क्रम में गोरखपुर महोत्सव में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी और विद्यालय में कराये गये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महक चौबे,द्वितीय स्थान रितिका चौधरी और तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले विद्यार्थी दिलीप मौर्या को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उमेश तिवारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी बहुत महत्व होता है। इसी क्रम में सुग्रीव प्रसाद जायसवाल नें गणतन्त्र दिवस के महत्व को समझाया और सभी से संविधान के नियमों का पालन करने के लिये अपील की ।


कार्यक्रम का संचालन अंकित मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी और प्रधानाचार्य ई०सच्चिदानन्द जायसवाल नें सभी अतिथियों और अभिभावकों का उपस्थित होने के लिये आभार जताया। अतिथि के तौर पर सुशील शुक्ल,चन्दन मद्धेशिया,कृष्ण मोहन जायसवाल,एजाज अहमद,नूर मोहम्मद,सुरज शुक्ला,इकबाल अहमद और अभिभावक गण पंकज जायसवाल,इनामुल्लाह सिद्दिकी,सिराजुल हक,सुब्रत मणि त्रिपाठी,राहुल शर्मा,निवेदिता,आराधना,राजनंदिनी,बन्दना आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img