साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग अपना ‘लाइट’ फ्लैगशिप डिवाइस Samsung Galaxy S10 Lite भारत में अगले महीने लॉन्च करने वाला है। यह डिवाइस सैमसंग की Samsung Galaxy S10 फ्लैगशिप सीरीज का लाइट वेरियंट है, जिसमें अफॉर्जेबल प्राइस में हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस यूजर्स को मिलेंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस डिवाइस को 40,000 से 45,000 रुपये की प्राइस रेंज के बीच भारत में उतारा जाएगा। ऐसे में एक बात तो साफ कि S10 Lite लॉन्च के साथ सैमसंग स्मार्टफोन मेकर वनप्लस से टक्कर लेने जा रहा है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि Samsung Galaxy S10 Lite का इंडिया लॉन्च फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है। इस स्मार्टफोन को पॉप्युलर शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा। सभी लॉन्च डील्स के साथ ई-कॉमर्स साइट पर इस डिवाइस को 40,000 रुपये तक की रेंज में खरीदा जा सकेगा। Galaxy S10 Lite की मदद से प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले) में सैमसंग को पुश मिलने की उम्मीद की जा रही है। इस सेगमेंट में कंपनी की Galaxy S और Galaxy Note सीरीज के डिवाइस काफी अच्छा परफॉर्म करते रहे हैं।
Samsung Galaxy S10 Lite के स्पेसिफिकेशंस
नए Samsung Galaxy S10 Lite में 6.7 इंच का सुपर AMOLED फुल एचडी+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल्स और पिक्सल डेंसिटी 394ppi है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शंस के साथ खरीदा जा सकेगा। दोनों ही वेरियंट्स में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और ये ऐंड्रॉयड 10 पर चलेंगे। Galaxy S10 Lite में 4500mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy S10 Lite के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 5 एमपी मैक्रो सेंसर, 48 एमपी का वाइड ऐंगल सेंसर और 12 एमपी अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 एमपी का कैमरा यूजर्स को दिया गया है। बता दें, नए Lite मॉडल्स के साथ कंपनी अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट में प्रीमियम फीचर्स अपने यूजर्स को देना चाहती है।