Samsung Galaxy M51 को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा

गैजेट्स
दबंग भारत न्यूज़ :- Samsung Galaxy M51 भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे आज भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। बता दें कि सोमवार को Samsung ने अपने Galaxy M51 को जर्मनी में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो लंबे समय तक फोन पर बात करते हैं या फिर इस पर ऑफिशियल काम करते हैं।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
इसमें 7000mAh की सुपर पावरफुल बैटरी दी है। इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन को भारत में पहले ही अमेजन इंडिया पर टीज कर दिया गया था।
Amazon की तरफ से बनाए गए माइक्रो साइट के मुताबिक Samsung अपने Galaxy M51 को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा। वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स को टीज किया गया है।