Thursday, November 21, 2024
Homeगैजेट्सSamsung Galaxy S10 Lite भारत में लॉन्च, मिलेगा स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर

Samsung Galaxy S10 Lite भारत में लॉन्च, मिलेगा स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर

नए साल की शुरुआत करते हुए सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट (Samsung Galaxy S10 Lite) लॉन्च कर दिया है।

नए साल की शुरुआत करते हुए सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट (Samsung Galaxy S10 Lite) लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी नोट 10 का सस्ता वर्जन गैलेक्सी नोट 10 लाइट पेश किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट की खासियतों की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। बता दें कि गैलेक्सी एस10 लाइट, पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एस10 का सस्ता वर्जन है।

Samsung Galaxy S10 Lite की स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। गैलेक्सी एस10 लाइट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Samsung Galaxy S10 Lite का कैमरा
Galaxy S10 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर स्टीडी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा जो कि फोटो और वीडियो दोनों के साथ काम करेगा।

Samsung Galaxy S10 Lite की कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर दो दिनों तक के बैकअप का दावा किया गया है। फोन के साथ 25 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। फोन का वजन 186 ग्राम है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Samsung Galaxy S10 Lite की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइठ की कीमत भारत में 39,999  रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, हालांकि कंपनी ने इस फोन के 6 जीबी रैम वेरियंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। गैलेक्सी एस10 लाइट प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री 4 फरवरी के फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से होगी, जबकि प्री-बुकिंग आज यानी 23 जनवरी से फ्लिपकार्ट से दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा सिर्फ 1,999 रुपये में मिल रही है। वहीं आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 3,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img