सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होंगे आदेश
उत्तर प्रदेश, एजुकेशन डेस्क
दबंग भारत न्यूज़ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के बाद आदेश दिया है कि पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को 24 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 25 से 30 मार्च तक बंद रखा जाएगा. स्कूलों की ये छुट्टियां होली को देखते हुए ली गई हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से अधिक नये मामले सामने आये तथा एक संक्रमित की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की स्थिति में होली सहित अन्य पर्व व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं.
सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होंगे आदेश
यूपी सरकार के आदेश में कहा गया है कि ये आदेश सभी तरह के शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होंगे. चाहे वो सरकारी स्कूल हों या प्राइवेट. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक बैठक में हिस्सा लिया, इसी दौरान स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया. हालांकि अन्य शैक्षणिक संस्थाओं जैसे डिग्री कॉलेज में अगर परीक्षाएं चल रही हैं, वो पहले की तरह चलती रहेंगी. उन संस्थानों पर ये फैसला प्रभावी नहीं होगा. इसके अलावा सभी कॉलेज भी बंद रहेंगे.