Tuesday, December 24, 2024
HomeमहराजगंजSDM नौतनवा ने गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

SDM नौतनवा ने गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

महराजगंज , नौतनवां

दबंग भारत न्यूज़ – नौतनवां तहसील के अंतर्गत उपजिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे नौतनवां स्थित गेंहू क्रय केंद्र नवीन मंडी स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उक्त मंडी में 3 क्रय केंद्र स्थापित है जिस पर अभी तक 115.5 कुंतल गेंहूँ का खरीद हुआ है। मौसम के बदलते तेवर की शायरी गेहूं की फसल क्षेत्र में लहलहा रही है तो वही किसान अपने सारे काम को रोक कर गेहूं की कटाई करने के लिए बार में पूरी निष्ठा के साथ लगे हैं वही किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए सरकार भी पूरी कटिबद्ध है।
आज सरदार वाला निर्देशित गेहूं क्रय केंद्र की जमीनी हकीकत जानने के लिए तहसील नौतनवा की तेजतर्रार उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र में निकल कर गेहूं क्रय केंद्रों का जायजा लिया तो वही केंद्रों पर पहुंचकर कागजात भी निरीक्षण किसानों के सामने किसी प्रकार की परेशानी
उपजिलाधिकारी नौतनवां ने खरीद इंसपेक्टर को कड़े निर्देश देते हुए सत्यापन में तेजी लाने और कोई भी किसान को बिक्री हेतु इधर उधर भटकना ना पड़े साथ ही यह कड़े निर्देश दिए की कोई भी किसान आढ़तियों या ठीकेदारों के चंगुल में ना फंसे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img