हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस मामला क्या है ?

महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – सदर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत नेता सुरहुरवां के बड़े टोले के सिवान में एक पेंड़ से लटकता हुआ एक नौजवान युवक का शव लगभग 2 बजे देखा गया है । और मृत युवक की पहचान राजन गौंड पुत्र विजय गौंड ग्राम पिपरा खुर्द थाना पनियरा का बताया जा रहा है । नेता सुरहुरवां गांव के कुछ लोगों ने बताया कि कुछ देर पहले गांव के कुछ व्यक्ति उधर जा रहे थे तो उन लोगों की नजर पेंड़ से लटकती हूई लाश पर पड़ी तो लोगो ने शोर मचाया। कि सिवान के पेंड़ मे एक नौजवान युवक का शव लटक रहा है । जिसको सुनकर कुछ ही समय के बाद घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा होने लगा । लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं तो गांव के कुछ संभ्रांत लोगो ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी । और मौके पर पहुँचकर कोतवाली पुलिस ने शव को पेंड़ से उतरवाया और युवक की पहचान करायी ।
बताया जा रहा है कि अभी तक ये नहीं पता है कि हत्या है या आत्महत्या पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज के जिला अस्पताल मे भेज दिया है। अब यह मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की मामला क्या है ?