सभी सम्मानित श्रद्धालुजनों को यह सूचित किया जाता हैं कि कोरोना वायरस के बढते प्रकोप से बचाव के उपाय के नैतिक जिम्मेदारी के क्रम आगामी 31 मार्च से 2 अप्रैल तक होने वाले श्री दुर्गा मंदिर टिकुलहिया के सातवें स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव में होने वाले शोभा यात्रा, भगवती जागरण व बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रमुख सचिव उ०प्र० एवं जिला व तहसील प्रशासन के निर्देशों के क्रम में अग्रीम आदेश तक स्थगित किया जाता हैं।
श्री दुर्गा मंदिर समिति टिकुलहियां, निचलौल
मो० 9415358604, 9161992109, 9695925454
कमल खान की रिपोर्ट