महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – सपा कार्यालय पर विश्व के महान समाजवादी चिन्तक , विचारक डॉ लोहिया का 111वी जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया । तथा एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री अमिर हुसैन ने किया और इसका संचालन पार्टी के जिला महासचिव दीनबन्धु दीपू यादव ने किया ।
चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित करने के बाद वक्ताओं ने डॉ ० लोहिया के स्मृतियों को याद करते हुए उनके आदर्श पर चलकर उनके सिद्धान्तों को प्रतिपादित करने के लिए सकल्प लेने का आवाहन किया ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष अमिर हुसैन ने कहा कि डॉ0 लोहिया का समता मूलक समाज बनाने का सपना साकार करने के क्रम में जब अवसर मिला तो हमारे पार्टी के संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह ने रोटी कपड़ा सस्ती हो , दवाई , पढाई मुफ्त हो के नारे को साकार करते हुए पढ़ाई , दवाई व सिंचाई को मुफ्त किया । लड़कियों को शिक्षा व नवजवानों को भी समाजवादी सरकार ने शिक्षित करने का काम किया ।
पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव श्री भाई रामलाल यादव ने कहा कि लोहिया जी की सच्ची श्राद्धाजलि तब होगी जब 2022 में समाजवादी सरकार बनाने में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में व्यापक सफलता हासिल करने के लिए पंचायत चुनाव में तन – मन से जुट जाय ।
पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि खाद्यान्न सुरक्षा योजना स्वीकार कर मा ० अखिलेश यादव ने डॉ o लोहिया के सपने को साकार करने के क्रम में साकारत्मक पहल की । पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी ने डॉ 0 लोहिया के विश्ववन्धूत्व नारी सम्मान की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में इस मूलमंत्र मानकर समाजवादीयों को सकल्प बद्ध होना चाहिए । जिससे समता मूलक समाज बनाने में आने वाले 2022 चुनाव में सरकार बनाने के उद्देश्य से कार्य करना चाहिए ।
इस गोष्ठी को पूर्व विधायक श्रीपती आजाद , सुदामा प्रसाद , आमीर खान , अमरनाथ यादव , बृजेश विश्वकर्मा , अतुल पटेल , जितेन्द्र यादव , राममिलन गौड़ , रफीउल्लाह , महातम यादव , अमरजीत निषाद , सत्यपाल यादव , शिला गौतम , केशव जायसवाल , रामनरायन यादव ने भी सम्बोधित किया ।
इस गोष्ठी में अशुतोष शुक्ला , राधाकान्त यादव , अरविन्द गौतम , रंजीत यादव , राकेश यादव , विनय प्रताप , समसुद्दीन अली , राजकुमार प्रजापति , मदन , उत्तरीचन्च , अविनाश कुमार , चौरसिया रामकृपाल वर्मा , दिलीप शुक्ला , रामसुधार यादव , प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी , राहुल पाण्डेय , राजाराम भारती , ओमप्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।