Thursday, November 30, 2023
Homeमहराजगंजगुप्ता आरा मशीन के सामने से ही पिकप पर लदी पड़ी सागौन...

गुप्ता आरा मशीन के सामने से ही पिकप पर लदी पड़ी सागौन की अवैध लकड़ी फरेन्दा रेन्जर ने पकड़ा

महराजगंज ,फरेंदा

दबंग भारत न्यूज़ – गोरखपुर डिपो फरेंदा वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी का कारोबार अब रात के अंधेरे में नहीं दिन के उजाले में बेरोक टोक जारी।
फरेन्दा शहर स्थित गुप्ता आरा मशीन के ठीक सामने से अवैध रूप पिकप यूपी 56 टी 2172 से लाई गई सोलह बोटा सागौन की लकड़ी मुखबिर की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अपराधी को धर दबोचा लकड़ी के साथ मौजूद व्यक्ति से पूछताछ में पता चला कि यह लकड़ी निरनाम पूर्वी के टोला लेदवा के एक किसान से खरीदे हैं। जो बिना परमिट के काट कर लाई गई है। वन विभाग की टीम ने लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर आरा मशीन मालिक को सुपुर्द कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

इस बावत रेन्जर विजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि लकड़ी बरामद कर ईश्वर चंद यादव के खिलाफ 4/10 ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत वन अधिनियम की धारा तहत कार्यवाही की गई है ।

Leave a Reply

Must Read

spot_img