Wednesday, November 6, 2024
Homeमहराजगंजचुनाव में माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही: चौकी प्रभारी

चुनाव में माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही: चौकी प्रभारी

यातायात नियमों का पालन करें:चौकी प्रभारी

भिटौली,महराजगंज।

दबंग भारत न्यूज़ – नेकोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर खास में मिशन प्रतिदिन एक गांव के तहत चौपाल लगाकर चौकी प्रभारी रितेश कुमार राय ने चुनाव से सम्बंधित व अन्य विवादित समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विवाद की संभावना होने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें, जिससे समय रहते बड़ी घटनाओं पर काबू पाया जा सके, हमारा लक्ष्य विवाद रहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने और गांवों में अमन शांति लाना है। चौकी प्रभारी ने यातायात नियमो से संबंधित जानकारी भी दी, दो पहिया वाहन के चालको को सदैव हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत भी दी।


वही गांव में हिस्ट्रीशीटर व लाइसेंसी असलहा धारकों के बारे में भी जानकारी ली गयी, जिसमें दो शस्त्रधारी मकसूद अली व पूर्व ग्राम प्रधान काजीम खान है। वही चौपाल में
लालचंद यादव ने अपने घर के छत के उपर से गुज़रे बिजली के नंगे तार घर के सामने रास्ते में स्थित ट्रांसफार्मर का मुद्दा उठाया, जिसको चौकी प्रभारी ने तत्काल संबंधित विभाग को अवगत भी कराया l


इस अवसर पर हेड कांस्टेबल सर्वोदय पांडेय, राणा प्रताप, लक्ष्मी शंकर, ज़मील खान, निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वसीम खान, रोजगार सेवक उदय भान, विनोद कोटेदार, नसीम आलम, सूरज यादव, अतीकुर्रहमान, पियारी देवी, साहेब अली, अमर हकीमुल्लाह, इबनुल, फेकु प्रसाद, राम , संदीप प्रजापति,सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img